¡Sorpréndeme!

योनि के आसपास पसीना क्यों आता है | Yoni ke Aas Paas Paseena Kyo Aata hai | Boldsky

2022-04-26 22 Dailymotion

गर्मी के मौसम में पसीने की बदबू से हर कोई परेशान रहता है। पसीने की वजह से खुजली, रैशेज जैसी परेशानियां होना भी आम बात है। पसीना सिर्फ पीठ, बगल हाथ या पैर में ही नहीं आता बल्कि जननांग में भी आता है। महिलाओं को योनि और इसके आसपास पसीना आने से बहुत परेशानी होती है। योनि में कोई स्वैट ग्लैंड नहीं होता है। योनि के आस-पास के जननांग से पसीना निकलता है, जिस वजह से योनि में चिपचपापन और बदबू हो जाती है।